जौनपुर. यूपी में पुलिस स्टेशन जा रहे एक शख्स की हत्या कर दी गई. ये सनसनीखेज वारदात यूपी के जौनपुर की है. बेखौफ अपराधियों ने सतीश चन्द्र नामक युवक को बीच रोड पर रोककर गोली मारी और उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक रुपये के लेन-देन में इस घटना को अंजाम दिया गया और रंजिशन गोली मारकर हत्या की गई. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है.

इस मामले में परिजनों नें गांव के एक व्यक्ति पर गोली मारकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. गोली मारकर आरोपी युवक फरार हो गया है. हत्याकांड की यह घटना सुबह दस बजे की बताई जा रही है. घटना नेवढ़ियां थाना के बनारस-कठिरांव रोड तरती गांव है, जहां पर दबंगो नें बेखौफ तरीके से इस घटना को अंजाम दिया और सतीश चन्द्र यादव नामक युवक का लाइसेंसी पिस्टल छिनकर उसी को गोली मारते हुए फरार हो गये.

मौके पर सीओ चोभ सिंह मड़ियाहूं सहित सर्किल की फोर्स जांच पड़ताल में जुटी है. परिजनों की मानें तो 20 हजार रुपए के लेनदेन में मारपीट भी हुई थी. शिकायत पर पर पुलिस ने सतीश यादव को थाने बुलाया था कि रास्ते में दबंगो नें गोली मारकर उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी. इस मामले में जौनपुर के एसपी डा0 अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को शुरूआती जांच में पैसे लेन-देन की बात सामने आयी है.

SP ने बताया कि पिस्टल छिनकर गोली मारी गई है. पुलिस अधिकारीयों को मौके पर भेजा गया है. छानबीन में जो वजह निकलकर सामने आयेगी उसके बाद जांच-पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जायेगी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.