उत्तर प्रदेश के शामली में आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव गोहरपुर में एक सप्ताह से लापता श्रमिक का शव ईंख के खेत से बरामद हुआ है। श्रमिक की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गांव के दो लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

गांव गोहरपुर में किसान विपिन मलिक के यहां 42 वर्षीय रमेश भंडारी रहकर श्रमिक का कार्य करता था। गांव में अन्य किसानों के यहां भी वह मजदूरी पर चला जाता था। 26 मार्च को रमेश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसका पता न चलने पर 28 मार्च को विपिन की तरफ से आदर्श मंडी थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

रविवार सुबह करीब दस बजे उसका शव गांव के निकट ईंख के खेत से बरामद हुआ। शव कई दिन पुराना होने के कारण दुर्गंध आ रही थी। माना जा रहा है कि जिस दिन वह लापता हुआ, उसी दिन उसकी हत्या कर शव को ईंख के खेत में छिपा दिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। श्रमिक की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्रमिक करीब 25 साल पहले गांव में विपिन मलिक के यहां आया था। तब से उनके यहां रह रहा था और गांव में भी अन्य किसानों के यहां मजदूरी पर चला जाता था। उसके मूल पते की किसी को जानकारी नहीं है।

एसएसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि लापता श्रमिक का शव बरामद हुआ है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।