मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के खरखौदा में मंगलवार को एक खाली प्लॉट में शव मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मेरठ के खरखौदा थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह एक खाली प्लॉट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

खरखौदा थानाक्षेत्र में मंगलवार को बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के जुबेदा मस्जिद के पीछे खाली पड़े प्लॉट में युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर शव की पहचान कराई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

पुलिस के अनुसार शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है। मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है।