कंकरखेड़ा। हाईवे किनारे खड़ी स्कूल की खराब बस में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर भीड़ जमा हो गई। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया। प्राथमिक जांच में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस आशंका जता रही है कि नशे के कारण युवक की मौत हुई है।

दरअसल, थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित कैलाश अस्पताल से 100 मीटर आगे एक स्कूल की खराब बस काफी समय से सड़क किनारे खड़ी हुई है। सुबह किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि बस में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की उम्र करीब 35 साल थी। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके। आसपास के लोग भी मृतक की पहचान नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि युवक आसपास के एरिया में कचरा बीनने का काम करता था। जो कई बार सरधना फ्लाईओवर के नीचे लेटे हुए भी देखा गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।