मरे हुए लोगों का सपने में बार-बार आना वैसा ही डर पैदा कर देता है जैसे कोई आत्‍मा हमारे आसपास भटक रही हो. भले ही वो हमारे बहुत करीबी और चहेते हों लेकिन उनकी मौत के बाद उनका सपनों में अजीब स्थितियों में नजर आना चिंताजनक है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में ऐसे सपनों से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. साथ ही ऐसे सपनों से छुटकारा पाने के उपाय भी बताए गए हैं.

सपने में मरे हुए लोग दिखने का मतलब
– सपने में कोई मृतक परिजन बार-बार दिखे तो इसका मलतब है कि उसकी आत्‍मा भटक रही है. उसका विधि-विधान से तर्पण कर दें. साथ ही उसके नाम पर रामायण या श्रीमद्भागवत का पाठ करवाएं.

– मरा हुआ कोई व्‍यक्ति सपने में बहुत नाराज दिखे तो इसका मतलब है कि वह आपसे कोई काम कराना चाहता है. यदि उन्‍होंने आपसे कोई इच्‍छा बताई थी तो उसे पूरा करने की कोशिश करें. बच्‍चों, गरीबों को मिठाई दान में दें. तर्पण नहीं हुआ है तो कर दें.

– मरा हुआ व्‍यक्ति सपने में किसी काम के लिए कहे तो उस काम को करने की पूरी कोशिश करें. साथ ही उसके नाम पर दान-पुण्‍य करें.

– सपने में मरा हुआ कोई परिजन रोता हुआ दिखे तो यह सपना शुभ होता है.

– यदि मरा हुआ व्‍यक्ति सपने में खुश नजर आए तो इसका मतलब है कि वह खुश और संतुष्‍ट है. साथ ही ऐसा सपना आपको भी कोई बड़ी सफलता मिलने का इशारा देता है.

– यदि मृत परिजन या करीबी सपने में बार-बार दिखे और हर बार वह शांत मुद्रा में हो तो इसका मतलब है कि आप कोई गलत काम कर रहे हैं. आप तत्‍काल वह काम छोड़ दें.

– मृत परिजन भटेहाल, भूखा नजर आए तो तत्‍काल गरीबों को भोजन, कपड़े, जूते-चप्‍पल दान कर दें.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है इसकी पुष्टि नहीं करता है.)