मेरठ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पीसीसी सदस्य सपना सोम और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर कार में तोड़फोड़ कर दी गई। कार की साइड लगने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित परिवार ने वाल्मीकि समाज के युवकों पर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगाया है।

पल्लवपुरम के रुड़की रोड निवासी सपना सोम प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पीसीसी सदस्य हैं। उनके पति नीरज पुंडीर खतौली के स्कूल में शिक्षक हैं। वह मूलरूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं। बुधवार को विजया दशमी पर रात 10 बजे सपना सोम पति नीरज पुंडीर और बेटे सौरभ और दो बेटियों के साथ सूरजकुंड पर मेला देखने आईं थीं। घर जाते समय कार की साइड़ एक युवक को लग गई।

युवक वाल्मीकि समाज से जुड़ा हुआ है। इसी को लेकर युवक और सपना सोम के बेटे सौरभ में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उन्होंने परिवार पर हमला कर दिया। इसके बाद गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर कार और नीरज पुंडीर के परिवार को थाने ले आई। उनकी तरफ से वाल्मीकि समाज के अज्ञात युवकों के खिलाफ तोड़फोड़ और जानलेवा हमले की तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि नीरज की तरफ से मुकदमा दर्ज कर हमला करने वाले युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।