मुंबई. मायानगरी मुंबई में देश के अरबपति कारोबारी शानो शौकत के साथ महंगे बंगलों में रहते हैं. अक्सर मुंबई में घर या बंगले से जुड़ी महंगी डील के बारे में सुनने को मिलता है. एक बार फिर मुंबई में अपनी कीमत को लेकर एक बंगला सुर्खियों में है. आदित्य बिड़ला समूह ने दक्षिण मुंबई में 220 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है. Zapkey.com द्वारा हासिल किए गए दस्तावेजों से इस बात की जानकारी मिली है.

साउथ मुंबई में यह आलीशान बंगला ग्राउंड प्लस टू प्रॉपर्टी कारमाइल रोड, एमएल दहानुकर मार्ग इलाके में स्थित है. वैसे ये बंगला काफी पुराना है लेकिन इसकी कीमत सुनकर लोग हैरान हैं. आइये जानते हैं इस बंगले और इस महंगी डील के बारे में इंटरेस्टिंग डिटेल.

एमएल दहानुकर मार्ग इलाके में स्थित इस बंगले की साइज 18,494.05 वर्ग फुट है. रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य बिड़ला समूह ने 10 अप्रैल को इस प्रॉपर्टी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. 18,494.05 स्क्वायर फीट में फैले इस बंगले के लिए 13.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप ने यह महंगी प्रॉपर्टी एर्नी खरशेदजी दुबाश से खरीदी है.

इससे पहले भी आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला महंगी प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. 2015 में उन्होंने लिटिल गिब्स रोड, मालाबार हिल में जटिया हाउस खरीदा था, जिसके लिए 425 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. यह बंगला 25,000 वर्ग फुट में फैला हुआ, जहां बिड़ला परिवार रहता है. इस घर में 20 से ज्यादा कमरे है और यह खूबसूरती के मामले में ये बंगला किसी राजा-महाराजा के महल से कम नहीं है. यह होमी भाभा के घर से सिर्फ दूरी पर ही स्थित है, जो 2014 में 372 करोड़ रुपये में बिका था.

देश के अरबपति कारोबारियों ने मुंबई में महंगे बंगले या अपार्टमेंट खरीदे हैं. 2021 में डीमार्ट के मालिक और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी और उनके भाई गोपीकिशन दमानी ने मालाबार हिल इलाके में 1,001 करोड़ रुपये में एक इंडिपेंडेंट विला खरीदा था.