रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हादसा सिविल लाइंस थाना इलाके में नैनीताल मार्ग से दुर्गनगला को आ रहे मार्ग पर हुआ। तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को रौंद दिया। बाइक टैंकर में फंस गई।

इसके बाद टैंकर चालक करीब तीन सौ मीटर तक बाइक को घसीटकर ले गया। जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में उतर गया। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

शहजादनगर थाना इलाके के जुठिया गांव निवासी मुरारी(35), भूकन(50) और श्याम लाल(40) मजदूरी करते थे। शुक्रवार सुबह तीनों एक बाइक पर सवार होकर पौध लगाने जा रहे थे। इसी दौरान नैनीताल मार्ग की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में बाइक टैंकर में फंस गई, इसके बाद टैंकर चालक ने वाहन लेकर फरार होने की कोशिश और बाइक को घसीटते हुए ही टैंकर दौड़ा लिया। जिससे करीब तीन सौ मीटर तक बाइक सवार टैंकर के साथ घिसटते हुए गए। इसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में उतर गया।

हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से टैंकर में फंसी बाइक और शवों को निकलावाया।