मेरठ। 24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होनी हैं। अब पंचायत चुनाव के आरक्षण में बदलाव हो रहा है। ऐसे में अगर चुनावों में देरी हुई तो बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव भी हो सकता है।
पंचायत चुनाव में भी पोलिंग बूथ स्कूलों में बनाए जाते हैं। साथ ही शिक्षकों की ड्यूटी भी लगती है। ऐसे में पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षाएं एक साथ संभव होना मुश्किल है। यही कारण है कि पंचायत चुनाव की तारीखें बदलने पर बोर्ड परीक्षा की तारीखें भी बदल सकती हैं।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद माना जा रहा है कि चुनावों में देरी संभव है। कोर्ट ने 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही 25 मई तक चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिजेश चौधरी का कहना है कि अभी बोर्ड परीक्षा की तारीखें 24 अप्रैल से 12 मई ही हैं। शासन से जो निर्देश आएंगे उनका अनुपालन कराया जाएगा।