शेयर बाजार ने पिछले कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है. हालांकि अभी कुछ समय से इसमें गिरावट का दौर बना हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने कम पैसा लगाने के बावजूद भी अच्छा पैसा दिया है. कुछ स्टॉक्स ने तो लोगों को रातोंरात लखपति बना दिया. ऐसे शेयर को पहचानकर आप भी पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर के बारे में बता रहे हैं, सवा साल में 50 हजार की रकम को 20 लाख रुपये कर दिया.
साल 2021 में कई मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों की झोली को भरा है. कई शेयर अभी भी परफार्म कर रहे हैं. आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम सिम्पलेक्स पेपर लिमिटेड है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले सवाल साल में 10 हजार प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि इसमें पिछले कुछ सत्र से गिरावट का सिलसिला चल रहा है. फिर भी यह इस समय 4000 प्रतिशत के रिटर्न लेवल पर बना हुआ है.
दिसंबर में आई रिकार्ड तेजी
सिम्पलेक्स पेपर लिमिटेड के शेयर का पिछले 52 हफ्ते का ट्रैक रिकार्ड देखें तो यह दिसंबर में हाई लेवल 122.70 के स्तर पर था. हालांकि उसके बाद शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है. लेकिन अभी भी जिन्होंने 2021 की शुरुआत में पैसे लगाए थे, वो फायदे में हैं. जिसने भी जनवरी, 2021 में इस शेयर में 50 हजार का निवेश किया होगा. आज उसका निवेश बढ़कर 40 लाख से ज्यादा हो गया.
एक साल पहले यह पेनी स्टॉक था और जनवरी 2021 में इसकी कीमत 1 रुपये थी. उसके बाद अक्टूबर में तक इसमें खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई लेकिन उसके बाद इसने रिकॉर्ड तेजी के साथ 122 रुपये के स्तर को छू लिया. यानी कह सकते हैं पिछले छह महीने का सिम्पलेक्स का रिटर्न शानदार है.
छह महीने में 1500 फीसदी का रिटर्न
सिम्पलेक्स पेपर के शेयर ने छह महीने में 1500 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है. छह महीने पहले 13 जुलाई 2021 को यह 4.63 रुपये के स्तर पर था. 13 अप्रैल को बंद हुए सत्र में इस शेयर का भाव 41.10 रुपये है. यदि आप शेयर से मिलने वाले रिटर्न के बारे में सोचकर निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें.
सिम्प्लेक्स पेपर्स का कारोबार
भारत में स्थित सिम्प्लेक्स पेपर्स लिमिटेड कागज के होलसेल बिजनेस में लगी हुई है. कंपनी कागज उत्पाद भी करती है. कंपनी के विभिन्न प्रकार के पेपर में राइटिंग पेपर, बॉन्ड पेपर, कॉपियर पेपर, लेजर पेपर, न्यूज प्रिंट पेपर और प्रिंटिंग पेपर शामिल हैं.