नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर फिर से बढने लगा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
इसकी जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षण है. मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं।