नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से देश भीषण गर्मी की चपेट में आया हुआ है। ऐसे में इस साल अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है.तो वही दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज के लिए कुछ राज्यों में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है. जिसमें मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. वही आज अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, केरल आदि जैसे राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है.
आज दिल्ली से ज्यादा लखनऊ में पड़ सकती है गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आसमान में तेज धूप खिली रहेगी. गुजरात के अहमदाबाद में भी मौसम कुछ इसी तरह का रहने वाला है. यहां आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.अहमदाबाद में गुरुवार और शुक्रवार को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.
जानिए प्रमुख शहरों का हाल
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 30.0 42.0
श्रीनगर 13.0 30.0
अहमदाबाद 27.0 43.0
भोपाल 24.0 41.0
चंडीगढ़ 27.0 41.0
देहरादून 22.0 36.0
जयपुर 29.0 42.0
शिमला 18.0 30.0
मुंबई 27.0 36.0
लखनऊ 29.0 44.0
गाजियाबाद 26.0 42.0
जम्मू 26.0 43.0
लेह 6.0 15.0
पटना 27.0 39.0
आगामी दिनों में इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए आज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आज समेत पांच दिनों तक बारिश होगी. इसके अलावा, मिजोरम, त्रिपुरा में आज बारिश होने की संभावना है. केरल-माहे, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप में भी बारिश की संभावना जताई गई है.