बीकेयू ने उत्तर प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल दर तय करने की मांग की है। मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर आदि में बीकेयू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जिला अधिकारियों को ज्ञापन दिया। राकेश टिकैत ने कहा, गन्ने के भुगतान का 14 दिनों के भीतर भुगतान करने का नियम है, हम इस नियम में संशोधन करना चाहते हैं और सरकार से गन्ने के भुगतान को डिजिटल सिस्टम के तहत लाने की मांग करते हैं।
टिकैत ने आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा की सरकार को खेत के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ लगाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला वापस लेना चाहिए।