लखनऊ. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुंशीपुलिया के पास कूड़े में भारी मात्रा में मिली एक्पायरी दवाओं के प्रकरण मके जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ के निर्देश में जांच कमेटी गठित की गई है। शनिवार को सीएमओ कार्यालय पर सूचना के बाद खुर्रम नगर पीएचसी के प्रभारी डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल के बाद करीब 25 डिब्बा दवायें सीएमओ कार्यालय लेकर आये हैं।
सीएमओ कार्यालय पर डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह को सूचना दी कि मुंशी पुलिया के निकट दवाओं के कुछ पैकेट पड़े हुए हैं। मिलने की सूचना पर डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दवाओं का निरीक्षण किया।
डाॅ धीरेन्द्र ने बताया कि सभी दवाएं साईक्योर फार्मा की है। दवाओं के कुल 25 पैकेट मिले हैं। इन दवाओं का सरकारी विभाग से कोई लेना देना नहीं है। सभी दवाओं की एक्सपायरी वर्ष 2020 की है। इस प्राइवेट दवा कंपनी द्वारा मुंशीपुलिया पर फेंकी गई। दवाओं का प्रकार एवं उनकी जानकारी सीएमओ कार्यालय भेज दी गई है। डिप्टी सीएमओ डाॅ एपी सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।