हरिशंकर मौर्य रायबरेली स्थित पिछवारा चौराहा सलोन रोड के निवासी हैं। फरवरी माह में ही प्रयागराज के हर्ष होटल में अंजलि और योगेश की सगाई हुई थी। शादी में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। मौके पर जुटे सभी मेहमान, परिजन सहित दुल्हा और दुल्हन भी मास्क लगाए दिखे।
बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य की शादी रायबरेली के हरी शंकर मौर्य की बेटी अंजली मौर्य साथ हुई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुद ट्वीट करके बेटे की शादी की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के चलते लोगों का प्रत्यक्ष आशीर्वाद नहीं मिल पाया।