नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ वीडियो हमारा दिन बना देते हैं तो कुछ हमें भावुक भी कर देते हैं. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते. खासतौर पर अगर ये हमारी ज़िंदगियों से जुड़ा हुआ वीडियो हो. सोशल मीडिया पर देसी दादी-पोते का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. देसी दादी के स्वैग के आगे पोता कहीं भी नहीं टिक पा रहा.

बड़े-बुजुर्गों के साथ यूं तो आदर और सम्मान से पेश आना ही चाहिए, लेकिन कई बार उनके साथ थोड़ा मस्ती-मज़ाक आपका भी दिल खुश करता है और उनकी भी बोरियत दूर हो जाती है. दादी और पोते का एक ऐसा ही मज़ेदार वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.

घर के बुजुर्ग सदस्यों और बच्चों के बीच अगर मस्ती-मज़ाक न हो, तो घर में बोरियत सी होने लगती है. वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. वीडियो में एक पोता कैमरा ऑन करके अपनी दादी से कुछ दिलचस्प सवाल करता है. पोता अपनी दादी से पूछता है- ‘मेरे भाई को आपने मांगा दुआ से तो मेरा भाई हो गया. फिर मां ने मेरी बहन को दुआ से मांगा तो वो हो गई.’ दादी भी कहती है – ‘हां, ठीक है.’ फिर पोता एक बार फिर दादी को छेड़ते हुए कहता है- ‘एक बात बताओ, मेरे को किसने मांगा.’ इस पर दादी ऐसा ज़बरदस्त जवाब देती हैं कि सुनकर आप लोट-लोटकर हंसने लगेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘दादी से पंगा नहीं.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो पर को हज़ारों बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. लोगों को दादी का ये अंदाड़ और वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वे इस पर दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं.