नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है। महेंद्र सिंह धोनी ने 14 सीजन चेन्नई की कप्तानी करने के बाद गुरुवार को कप्तानी छोड़ दी। अब रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, कोलकाता टीम की बागडोर इस साल नए कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

आईपीएल 2022 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी स्पेशल देखने को मिला। उन्होंने 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। वे 38 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। यह धोनी के आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 35 महीने बाद आईपीएल में अर्धशतक जड़ा।

पिछली फिफ्टी उन्होंने 21 अप्रैल 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 48 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली थी। धोनी की पारी के बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 131 रन बनाए और कोलकाता के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा।

चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋतुराज गायकवाड़ शून्य, डेवोन कॉन्वे तीन रन, रॉबिन उथप्पा 28 रन, अंबाति रायुडू 15 रन और शिवम दुबे तीन रन बनाकर आउट हुए। 61 रन तक चेन्नई के पांच विकेट गिर गए थे। इसके बाद धोनी और रवींद्र जडेजा ने 56 गेंदों पर 70 रन की नाबाद साझेदारी की।

आखिरी पांच ओवर में धोनी और जडेजा ने मिलकर 58 रन जोड़े। जडेजा 28 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती-आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं। 18वें ओवर में कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल गेंदबाजी के लिए आए। उनके इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने तीन चौके लगाए। धोनी ने रसेल के ओवर की पहली, तीसरी और छठी गेंद पर चौका लगाया। इस ओवर में चेन्नई ने कुल 14 रन बटोरे। फिलहाल धोनी 30 गेंदों पर 28 रन और रवींद्र जडेा 23 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए हैं। फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी 17 गेंदों पर सात रन और कप्तान रवींद्र जडेजा 18 गेंदों पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऋतुराज शून्य, डेवोन कॉन्वे तीन रन, रॉबिन उथप्पा 28 रन, अंबाति रायुडू 15 रन और शिवम दुबे तीन रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने दो विकेट और वरुण चक्रवर्ती-आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम परेशानी में नजर आ रही है। 61 रन के स्कोर तक टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। सीएसके की पारी के 11वें ओवर में शिवम दुबे छह गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आंद्रे रसेल ने सुनील नरेन के हाथों कैच कराया। इससे पहले दुबे दो बार रन आउट से भी बचे थे।

52 के स्कोर पर चेन्नई को चौथा झटका लगा। सीएसके की पारी के नौवें ओवर में एक रन लेने के चक्कर में अंबाति रायुडू रन आउट हो गए। वे 17 गेंदों पर 15 रन बना सके। जडेजा ने शॉट खेलने के बाद रायुडू को कॉल किया, फिर रायुडू के आधे क्रीज तक दौड़ लेने के बाद मना कर दिया। तब तक श्रेयस अय्यर ने थ्रो फेंक दिया था, जिसे नरेन ने स्टंप्स पर मार दिया। रायुडू आईपीएल करियर में 15वीं बार रन आउट हुए। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। शिखर धवन और गौतम गंभीर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 16 बार रन आउट होने का रिकॉर्ड है।

चेन्नई को 49 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रॉबिन उथप्पा 21 गेंदों पर दो चौके और दो छक्की की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के हाथों स्टंप आउट कराया। फिलहाल अंबाति रायुडू और कप्तान रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन है।

पावरप्ले यानि पहले छह ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 35 रन है। फिलहाल रॉबिन उथप्पा 16 गेंदों पर 23 रन और अंबाति रायुडू नौ गेंद पर छह रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उमेश यादव ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा। ऋतुराज गायकवाड़ शून्य और डेवोन कॉन्वे तीन रन बनाकर आउट हुए।

28 रन के कुल स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा। उमेश यादव ने आईपीएल में डेब्यू कर रहे न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। वे आठ गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। उमेश को मिली ये दूसरी सफलता है। इससे पहले उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (0) को भी पवेलियन भेजा था। पांच ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 29 रन है।

चेन्नई के रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2022 यानि 15वें सीजन का पहला चौका और छक्का लगाया। चौका उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में शिवम मावी की गेंद पर लगाया। वहीं, उथप्पा ने सिक्स पारी के तीसरे ओवर में उमेश यादव की गेंद पर लगाई। तीन ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है।

चेन्नई की शुरुआत खराब रही है। दो के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा। पिछले सीजन के ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन के अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हुए। उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने नीतीश राणा के हाथों कैच कराया। फिलहाल रॉबिन उथप्पा और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं। एक ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर तीन रन है।

चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं। कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव पहला ओवर डाल रहे हैं। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी। इसके बाद फेंकी गई गेंद पर चेन्नई के बल्लेबाजों ने कोई रन नहीं लिया। फिर दूसरी गेंद वाइड रही।

भारत में पिछले साल आईपीएल के दौरान दर्शकों को एंट्री नहीं दी गई थी। अब दर्शकों की वापसी हो गई है। स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत मैदान पर आ सकेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

चेन्नई के रवींद्र जडेजा बतौर कप्तान अपने पहले मैच में टॉस हार गए। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला लिया है। एक टीम से एक मैच में चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं।

वहीं, कप्तान रवींद्र जडेजा चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। डेवोन कॉन्वे, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने और मिचेल सैंटनर चेन्नई के चार विदेशी खिलाड़ी होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। आईपीएल ने दोनों की तस्वीरें शेयर की हैं।