हालांकि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. इस सभी जगहों में 26 और 27 दिसंबर के बीच बारिश हो सकती है जो कि 28 दिसंबर तक जारी रहेगी.
आईएमडी ने कहा कि 24 दिसंबर तक रात और दिन का तापमान सामान्य या फिर सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है. भारत के किसी भी हिस्से में शीत लहर नहीं है. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान अब 7-9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है. विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ खत्म हो चुका है जबकि जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने कहा कि क्रिसमस के बाद 26 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इस विक्षोभ की वजह से पंजाब, हिरयाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. इस सभी क्षेत्रों में 26 दिसंबर या फिर 27 दिसंबर की रात से बारिश शुरू हो सकती है जो कि 28 दिसंबर तक जारी रहेगी.
आईएमडी के मौसम विज्ञान निदेशक आरके जेनामणि के अनुसार, “एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। उसकी वजह से नए साल से पहले शीत लहर की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा, 5 जनवरी तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी क्योंकि जब तक पश्चिमी विक्षोभ आता रहेगा, तापमान सामान्य के आसपास या सामान्य से ऊपर रहेगा और दिल्ली के लिए अगले 2-3 दिनों में तापमान 9-10 डिग्री तक पहुंच सकता है.