मेरठ. मेरठ में शुक्रवार को आइआइएमटी छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। भावनपुर के अब्दुल्लापुर में आइआइएमटी के छात्र की घेराबंदी कर गोली मार दी गई है। ब्लैक सफारी और तीन बाइकों में सवार होकर आए हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम। पुलिस ने मौके से तीन हमलावरों को दबोच लिया है। हमलावर भी आइआइएमटी के छात्र हैं।

गंगानगर के आइआइएमटी कॉलेज में पिछले चार दिनों से यादव और त्यागी गुट के छात्रों में विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन यादव कॉलेज से घर लौट रहे थे। सचिन यादव एलएलबी का छात्र है। आइआइएमटी के पीछे अब्दुल्लापुर गांव के समीप ब्लैक सफारी और तीन बाइक पर सवार हमलावरों ने सचिन को घेर लिया। उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। उसके बाद घेराबंदी कर सिर से सटाकर गोली मार दी है।

मौके पर तमंचा फेंक कर हमलावर फरार हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर तीन हमलावरों को पकड़ लिया। तीनों की बाइक भी बरामद कर ली है। एसपी देहात के केशव कुमार का कहना है कि कॉलेज का विवाद है। पुलिस हमलावरों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। घायल को फिलहाल लाइफलाइन अस्पताल से न्युटीमा के लिए रेफर कर दिया गया।