थाना पुलिस रविवार देर रात हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे, जिन्हें रोके जाने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर वहां से भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश पैरों में गोलियां लगने से घायल हो गए। सीओ खतौली राकेश सिंह ने बताया कि घायलों में खतौली के मोहल्ला सैनीनगर निवासी वंश आनंद और जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल निवासी रविश नवाज कुरैशी उर्फ नंदू शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक बाइक और दो तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं। सीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने गत 17 नवंबर को हाईवे पर गांव खानुपुर के निकट नवैद्यम रेस्टोरेंट के दो कर्मचारियों नरेश और सुदर्शन पर गोलियां बरसाने की जानकारी दी है। इस फायरिंग में नरेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सुदर्शन गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नरेश से उनकी बाइक टकराने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद में उन्होंने नरेश की गोली मारकर हत्या की थी। सीओ ने बताया कि बरामद बाइक और तमंचे नरेश हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए थे। पूछताछ के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
</a