मेरठ. खरखौदा थाने में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। अभिलेखों में लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं, कांवड़ यात्रा के लिए भी दोनों अधिकारियों ने जिले की सीमा तक मार्ग का निरीक्षण किया। शनिवार को डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार व एसडीएम सूरज पटेल सहित राजस्व विभाग की टीम थाने पहुंची।
डीएम ने समाधान दिवस, भूमि विवाद सहित कई अभिलेखों की जांच की। समाधान रजिस्टर में मिली लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। एसएसपी ने थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे को थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। पीड़ित को मिलाया फोन जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान रजिस्टर से एक पीड़ित का नंबर लेकर उससे मोबाइल पर बात की। उन्होंने पूछा कि आपने जो प्रार्थना पत्र दिया था क्या उसका समाधान हो गया है। पीड़ित ने बताया कि समाधान हो गया है।