नई दिल्ली: धन की चाहत हर किसी के मन में रहती है. शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी बताया गया है. मान्यता है कि उनकी कृपा के बिना धन की प्राप्त नहीं हो सकती. जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, उसके जीवन में धन-वैभव की कमी नहीं होती है. चाणक्य नीति के मुताबिक धन आने पर व्यक्ति को सचेत रहना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल है. ऐसे में जानते हैं कि धन आने पर क्या नहीं करना चाहिए.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी भी इंसान को दूसरों के धन का लालच नहीं करना चाहिए. चाणक्य के मुताबिक परिश्रम से कमाया हुआ धन ही अपना होता है. बिना परिश्रम से मिला हुआ धन अधिक समय तक नहीं टिकता है. लालची इंसान पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती है.

आचार्य चाणक्य के मुताबिक हर इंसान को गलत संगति से दूर रहना चाहिए. गलत संगति हमेशा नुकसान पहुंचाती है. चाणक्य की मानें तो इंसान को हमेशा विद्वान, धर्म का पालन करने वाले और ज्ञानवान लोगों की संगति करनी चाहिए. गलत आदत वाले इंसान पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती है

चाणक्य नीति के अनुसार किसी भी इंसान को कभी भी धन का अपमान नहीं करना चाहिए. धन को हमेशा सहेजकर रखना चाहिए और सोच समझकर खर्च करना चाहिए, क्योंक जो लोग धन का कद्र नहीं करते, उनके पास मां लक्ष्मी नहीं रुकती हैं.