नई दिल्ली. क्रिसमस 2022 आने वाला है। 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है। इसके बाद नए साल का जश्न होता है। ये दोनों ही मौके लगभग सभी देशों के लिए खास होते हैं। लोग क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न को मनाने के लिए पार्टी करते हैं। सफर के लिए किसी शानदार और खूबसूरत जगह पर जाते हैं। दोस्तों या परिवार के साथ क्रिसमस व न्यू ईयर की ट्रिप प्लान करते हैं। अगर आपकी भी क्रिसमस को लेकर घूमने की योजना है, तो समय नजदीक आ गया है। सफर को लेकर जरूर आप उत्साहित होंगे लेकिन इस उत्साह के कारण जल्दबाजी में गलतियां भी कर सकते हैं। जैसे क्रिसमस ट्रिप पर जाते समय आप जरूरत का कोई सामान ले जाना ही भूल जाएं या सामान की पैकिंग करते समय कोई गलती कर दें। इस तरह की गलती आम है, लेकिन गंतव्य पर पहुंच कर कई बार ऐसी छोटी छोटी गलतियों से आपको नुकसान हो जाता है। इसलिए अगर क्रिसमस ट्रिप के लिए आपने अभी तक सामान की पैकिंग नहीं की है, तो यहां आपको एक लिस्ट दी जा रही है। सफर के लिए सामान की लिस्ट एक बार जांच लें और सभी जरूरी चीजों को पैक कर लें। ये रही सफर के लिए सामान की लिस्ट।
दोस्त या परिवार किसी के साथ भी ट्रिप पर जा रहे हों लेकिन कुछ जरूरी सामान ऐसे होते हैं, जिसे आपको भूलना नहीं चाहिए। वैसे तो प्रयास करना चाहिए कि जरूरत से ज्यादा सामान या बहुत अधिक भारी बैग लेकर न निकलें, लेकिन जरूरी सामान रखना भी न भूलें। क्रिसमस या नए साल पर हर जगह बहुत सर्दी होती है। इसलिए मौसम के अनुरूप कपड़े रखें। अगर आप किसी हिल स्टेशन पर जा रहे हैं तो ऊनी कपड़े रखें। अगर किसी समुद्री क्षेत्र के आसपास जा रहे हैं तो वहां के तापमान का पता लगाकर उसके मुताबिक ही कपड़ों की पैकिंग करें।
अगर सर्द जगह पर घूमने की योजना है, तो पर्याप्त ऊनी कपड़े रखें। मोटे और भारी फैंसी कपड़ों की जगह गर्माहट देने वाले ऊनी कपडों, जैकेट या कोट आदि को साथ रखें। शाॅर्ट या ड्रेस के बजाए पैंट्स या जींस को साथ ले जाएं, ताकि सर्दी में पैर भी ढके रहें।
जूते
सफर के लिए आरामदायक फुटवियर रखनी चाहिए। ठंडी जगह जा रहे हैं तो खुली चप्पल या सैंडल की बजाए जूते या बूट पैक करें। साथ में स्लीपर भी पैक कर सकते हैं। होटल के कमरे में आप आरामदायक स्लीपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनरवियर कपड़ों के साथ ही सर्दी से बचने के लिए टोपी, मोजे या दस्ताने भी रख सकते हैं। हिल स्टेशनों पर सर्दी में ठंडी हवाएं चलती हैं। वहीं अगर आप सड़क मार्ग से सफर कर रहे होते हैं तो सर्दी अधिक लग सकती है। इसलिए शाॅल या मफलर को भी साथ ले जाएं।
सर्दी में त्वचा रूखी हो जाती है। इसलिए अगर आप किसी तरह का लोशन या क्रीम इस्तेमाल करते हैं, तो उसे भी साथ ले जाएं। रोजाना इस्तेमाल में जो भी ब्यूटी उत्पाद को उपयोग में लाते हैं, जैसे क्रीम, ग्लाॅस, कंघा, ट्रिमर मशीन, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, या मेकअप का सामान आदि एक पैकेट में साथ में रखकर पैक कर लें।
कपड़ों के अलावा खाने का सामान साथ रखें। कुछ हल्के स्नैक्स, कैंडी या चॉकलेट आदि को साथ ले जा सकते हैं। सफर के दौरान आसपास खाने की जगह न होने पर इन स्नैक्स से भूख कम की जा सकती है।
जब आप एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं, खासकर सर्दी के मौसम में तो तबीयत पर भी असर पड़ने की संभावना होती है। इसलिए अपने साथ जरूरी सामान्य दवाएं पैक कर लें। जैसे- बुखार, सर्दी-जुकाम, उल्टी या पेट दर्द की दवा लेकर जरूर जाएं।
डिजिटल दौर है। लोगों को कैश की जरूरत नहीं होती, लेकिन सफर पर जा रहे हैं तो सीमित मात्रा में कुछ कैश अपने पास जरूर रखें। कई बार कुछ जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट या कार्ड से पेमेंट नहीं हो पाता, वहीं इंटरनेट कनेक्शन की समस्या के कारण भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी नहीं हो पाता। ऐसे में जरूरत के लिए थोड़ा कैश साथ लेकर जाएं। इसके अलावा मोबाइल चार्जर को भी याद से पैक कर लें।