नई दिल्ली. मार्च का महीना शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी हैं. हर नए महीने के साथ पैसे से जुड़े नियमों में बदलाव होता है. इन बदलावों का असर आपके घर के बजट पर होगा. सरकार ने फरवरी में कई नियमों में बदलाव किया. आने वाले महीने में आपको कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. जैसे, घरेलू सिलेंडर, बैंक लोन महंगा हो सकता है, ट्रेनों के समय में बदलाव समेत कई नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं मार्च में होने वाले कुछ जरूरी बदलावों के बारे में जिसका असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.

धर्मनगरी काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है. मंगला आरती के लिए 150 रुपये ज्यादा देने होंगे. इससे पहले 350 रुपये देने होते थे. अब 500 रुपये लगेंगे. ये नया नियम एक मार्च 2023 से लागू होगा.

मार्च के महीने में होली और नवरात्रि के त्योहार पड़ रहे हैं.आरबीआई द्वारा जारी किये कलेंडर के मुताबिक मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस महीने होली और नवरात्रि की छुट्टियाँ हैं. इसमें बैंक की साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. इसलिए बिना किसी देरी के बैंक से रिलेटेड सारे काम समय से निपटा लें. भारत में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुलते हैं. जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है.

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में वृद्धि की है. जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरों में इजाफा कर दिया है. जिसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर पड़ेगा. लोन पर ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. कई बैंकों द्वारा निर्धारित की नई दरें 1 मार्च से लागू होने वाली हैं.

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए तीन शिकायत अपीलीय समितियां बनाने का ऐलान किया है. जिससे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लगाम लगाई जाएगी. 1 मार्च से यह नियम लागू होने वाला है. इन समितियों के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स की शिकायतों को मात्र 30 दिनों में निपटाया जाएगा.

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी के दाम तय किए जाएंगे. पिछली बार 1 फरवरी को कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के पैसे नहीं बढ़ाए थे. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारों के चलते गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं. वहीं 1 मार्च से गैस सिलेंडर बुकिंग के नियमों में अहम बदलाव हो सकता है.