नई दिल्ली. भारत में फिलहाल 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट चलन में हैं. इन नोटों पर सामने की ओर हमेशा महात्मा गांधी की तस्वीर होती है. वहीं, पीछे कोई न कोई स्मारक होता है. यह हर नोट पर अलग होता है. आइए देखते हैं किस नोट पर कौन सा स्मारक है.
10 रुपये के नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर छपा है. माना जाता है कि इसे 13वीं सदी में पूर्वी गंगवंश के राजा नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था. 1984 में इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता मिली थी.
10 रुपये के नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर छपा है. माना जाता है कि इसे 13वीं सदी में पूर्वी गंगवंश के राजा नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था. 1984 में इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता मिली थी.
20 रुपये के नोट पर एलोरा की गुफाएं छपी हैं. एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हैं. ये भी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है.
20 रुपये के नोट पर एलोरा की गुफाएं छपी हैं. एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हैं. ये भी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है.
50 रुपये के नोट पर आपको हम्पी का पत्थर निर्मित रथ दिखाई देता है. यह हम्पी के विठ्ठल मंदिर में स्थित है. इसे 1986 में विश्व धरोहर की मान्यता मिली थी.
50 रुपये के नोट पर आपको हम्पी का पत्थर निर्मित रथ दिखाई देता है. यह हम्पी के विठ्ठल मंदिर में स्थित है. इसे 1986 में विश्व धरोहर की मान्यता मिली थी.
100 रुपये के नोट पर आपको रानी की वाव देखने को मिलती है. रानी की वाव (बावड़ी) 11वीं शताब्दी में बनाया गया था. ये गुजरात में स्थित है और इसे सोलंकी साम्राज्य के समय तैयार किया गया था. ये भी वैश्विक धरोहर स्थल है.
100 रुपये के नोट पर आपको रानी की वाव देखने को मिलती है. रानी की वाव (बावड़ी) 11वीं शताब्दी में बनाया गया था. ये गुजरात में स्थित है और इसे सोलंकी साम्राज्य के समय तैयार किया गया था. ये भी वैश्विक धरोहर स्थल है.
200 के नोट पर सांची का स्तूप दिखाई देता है. इसे अशोक द ग्रेट ने बनवाया था. ये मध्य प्रदेश स्थित बौद्ध धर्म की ऐतिहासिक धरोहर है. 1989 में ये वैश्विक धरोहर में शामिल हुआ.
200 के नोट पर सांची का स्तूप दिखाई देता है. इसे अशोक द ग्रेट ने बनवाया था. ये मध्य प्रदेश स्थित बौद्ध धर्म की ऐतिहासिक धरोहर है. 1989 में ये वैश्विक धरोहर में शामिल हुआ.
500 के नोट पर आपको ऐतिहासिक लाल किला दिखाई देता है. इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था. प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर यही से देश को संबोधित पर ध्वजारोहण करते हैं.
500 के नोट पर आपको ऐतिहासिक लाल किला दिखाई देता है. इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था. प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर यही से देश को संबोधित पर ध्वजारोहण करते हैं.
2000 के नोट पर आप मंगलयान की तस्वीर देखते हैं. भारत ने 2014 में सफलतापूर्वक इसे मंगल ग्रह तक पहुंचा दिया था. भारत ने पहली ही बार में मंगल ग्रह तक का सफर तय किया था. ऐसा करने वाला भारत एशिया का पहला देश था.
2000 के नोट पर आप मंगलयान की तस्वीर देखते हैं. भारत ने 2014 में सफलतापूर्वक इसे मंगल ग्रह तक पहुंचा दिया था. भारत ने पहली ही बार में मंगल ग्रह तक का सफर तय किया था. ऐसा करने वाला भारत एशिया का पहला देश था.