मेरठ. आशा वर्कर ने हेल्थ पोस्ट पर तैनात चिकित्सक पर अभद्र भाषा और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया। चिकित्सक व उनकी सहयोगी एएनएम काफी समय से आशा वर्करों को परेशान कर रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारी से शिकायत करने की कोशिश की तो उनकी प्रताड़ना और बढ़ गई। उन्हें नौकरी से निकालने तक की धमकी दे डाली। किठौर क्षेत्र की रहने वाली शारदा शर्मा आशा वर्कर हैं। उनकी ड्यूटी लक्खीपुरा गली नंबर-तीन से छह तक है। महिला ने बताया कि हेल्थ पोस्ट पर कार्यरत चिकित्सक कादिर उनके साथ गलत व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न करते हैं। कुछ समय पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आशा वर्करों की ड्यूटी लगाई गई थी।

आरोप है कि चिकित्सक ने महिला को ‘नफरी’ यानी दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाला शब्द बोलकर अपमानित किया। जिस वजह से शारदा की चिकित्सक से बहस तक हो गई। तभी से चिकित्सक ने अपनी सहयोगी एएनएम से परेशान कराना शुरू करा दिया। महिला ने विरोध किया तो चिकित्सक ने नौकरी से निकालने की धमकी दी। महिला विवश होकर गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और आपबीती सीओ रूपाली राय को सुनाई। सीओ ने संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डा. कादिर का कहना है कि उनके द्वारा कोई अपशब्द नहीं बोले गए है, आरोप बेबुनियाद है। वे महिलाओं का सम्मान करते हैं।