मामला लेबनान के त्रिपोली का है, जहां एक कुत्ते को कचरे के थैले में एक बच्ची मिली। इस बच्ची को सरकारी इमारत के बाहर किसी ने इस उम्मीद में छोड़ा था कि इसे कुत्ते नोच कर खा जाएंगे। लेकिन कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।
वहां से गुजरते हुए शख्स ने देखा कि कुत्ते ने थैले को अपने मुंह में सुरक्षित पकड़ा हुआ है और थैले से लगातार रोने की आवाज आ रही है। उसने बच्ची को इस्लामिक चैरिटी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई और बच्ची को त्रिपोली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
मीडिया आउटलेट ने रिपोर्ट किया है कि बच्ची की उम्र कुछ घंटे की ही थी। लेकिन उसे कब छोड़ा गया था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है।
त्रिपोली के एक पत्रकार घसन रिफी ने कहा कि उसे नहीं समझ आया कि व्यक्ति ने बच्ची को क्यों छोड़ दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ये तो पता नहीं चला कि बचीचे को फेंककर भागते हुए किसी अज्ञात स्थान पर उसे छोड़ा था ताकि कुत्ते उसे खत्म कर दें और उसका शव खा जाएं। फिल्हाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और बच्ची को वहां छोड़ने वाले शख्स की तलाश भी कर रही है।