मेरठ। सड़क पर घूमने वाले कुत्ते को जिम मैनेजर ने पालीथिन में बांधकर नाले के किनारे फेंक दिया। सूचना पर फार पीपल फार एनिमल के सदस्य पहुंचे और कुत्ते को पशु चिकित्सक को दिखाया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तहरीर पर जिम मैनेजर समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
यह है मामला
नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड जनता नगर के पास टाइटन जिम है, जिसमें मैनेजर संजीव महाजन, महिलाकर्मी शिवानी और चपरासी मोनू हैं। संस्था से जुड़े अभिषेक गौतम ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे उनको सूचना मिली कि एक कुत्ते को पालीथिन में बांधकर नाले के किनारे फेंक दिया है। वह कुछ ही देर में पहुंच गए और बेगमबाग स्थित पशु चिकित्सक डा. परवेज के क्लीनिक पर कुत्ते को ले गए। उन्होंने बताया कि दम घुटने से कुत्ते की मौत हो गई। उसकी उम्र करीब 11 वर्ष थी। पूरी रिकार्डिंग उनके पास है। इसके बाद उन्होंने नौचंदी थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मैनेजर, महिलाकर्मी और चरपासी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद कुत्ते के शव को दफना दिया गया। मामले की जांच चल रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।