आगरा| आगरा के थाना अछनेरा में बृहस्पतिवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई। जब लोगों ने आगरा जयपुर ट्रैक पर फाटक संख्या 18 होम सिग्नल के पास कुत्तों को एक व्यक्ति के शव को नोचते देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। ग्रामीणों ने राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया।

बता दें कि फाटक संख्या 18 होम सिग्नल के पास सुबह एक युवक का शव लाइन किनारे पड़ा देखा, जिसे कुत्ते व कौआ नोंच रहे थे। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने रेलवे लाइन से शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने रेलवे लाइन व आसपास से मिले शव के हिस्सों को एकत्र कर शवगृह में रखवा दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि शव को पड़े हुए करीब चार घंटे बीत गए। चार घंटे में कई ट्रेनों के आवागमन से इधर से उधर घिसटता रहा। लेकिन रेलवे को कोई भनक नहीं लगी। जबकि फाटक से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर शव पड़ा रहा। शव को जंगली कुत्ते नोंचते रहे और शव के एक हाथ को भी खींच ले गए कुत्ते।

चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि कोई ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके चीथड़े उड़ गए। शव की हालत देखकर लग रहा है कि शव ट्रेन के इंजन में फंस गया होगा।