नई दिल्ली। जब कोई लड़की किसी लड़के के साथ सिरियस प्यार या रिलेशनशिप में होती है, तो शादी ही उसका अगला कदम होता है. बेहद मुमकिन है कि आप अपने मेल पार्टनर को अपना जीवनसाथी मान चुकी हों और उनकी दुल्हन बनने के सपने देख रही हों, लेकिन जरूरी नहीं है कि आपका बॉयफ्रेंड भी मैरिज को लेकर इतना ही सीरियस हो. आइए जानते हैं कि वो कौन से इशारे हैं जिससे पता चल जाएगा कि आपका पुरुष मित्र भविष्य में शादी से इनकार कर सकता है.

जब आप किसी लड़के के साथ इमोशनली अटैच होती है और फिर मौका देखकर शादी की बात करती हैं, तो अगर आपका बॉयफ्रेंड इस बात को सीरियसली नहीं लेता, या टाल देता है, तो समझ जाएं कि वो आपसे शादी करने को तैयार नहीं है. कई बार लड़के बहाने बनाते हैं, कि ‘पापा नहीं मानेंगे’, ‘मैं डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं’, ‘अभी तो मैं सिर्फ करियर के बारे में सोच रहा हूं’. ऐसे में बेहतर है कि आप अपने लिए दूसरा साथी तलाश लें.

जब कोई लड़का आपको अपना जीवनसाथी बनाना चाहता है, तो एक टाइम के बाद वो अपनी फैमिली से आपकी मुलाकात कराता है, या फिर परिवार को पता होता है कि आप एक दूसरे से प्यार करते हैं. अगर बॉयफ्रेंड फैमिली से रिलेशनशिप छिपाकर रख रहा है, तो समझ जाएं कि वो आगे भी शादी की बात अपने माता-पिता से नहीं कर पाएगा.

कई बार ऐसा होता है कि आप शादी की बात डायरेक्ट नहीं पूछती, लेकिन रिश्ते के फ्यूचर को लेकर जरूर डिस्कस करना चाहती हैं, लेकिन वो इन बात पर गुस्सा करने लगता है, या भड़क जाता है, तो समझ लें कि उससे ब्रेकअप करने का वक्त आ चुका है.

प्यार में फिजिकल इंटीमेसी आम बात है, लेकिन अगर आपको महसूस हो रहा है कि मेल पार्टनर इमोशनली अटैच न होकर आपके साथ सिर्फ फिजिकल लव कर रहा है, तो ये खतरे की घंटी है. अपने पार्टनर के साथ इमोशनल अटैचमेंट भी बेहद जरूरी है.