देहरादून। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दो रोडवेज बसों की आमने-सामने की भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मोहंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फतेहपुर अस्पताल भिजवाया। कुछ की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
दून हाईवे पर मोहंड से पूर्व मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे मेरठ डिपो की रोडवेज बस देहरादून जा रही थी। वहीं देहरादून से सहारनपुर आ रही छुटमलपुर डिपो की बस की मेरठ रोडवेज बस से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही बस में चींखपुकार मच गई। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी और घायलों की मदद में जुट गए। सूचना मिलते ही मोहंड चैक पोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाला। पुलिस के अनुसार एक बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी बस चालक पवन कुमार पुत्र ओमबीर निवासी मुजफ्फरनगर सहित 10 लोगों को गंभीर चौटे आई हैं, जिन्हें थाना पुलिस ने फतेहपुर अस्पताल भिजवाया। जहां से कुछ लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।