अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित और अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ जबरदस्त चर्चा में है। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बंपर ओपनिंग ली। फिल्म को क्रिटिक्स की भी खूब अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शकों को भी फिल्म पसंद आ रही है। फिल्म के प्रति दर्शकों के रुझान का सोशल मीडिया के जरिए तो पता चल ही रहा है, साथ ही फिल्म का कलेक्शन भी इसकी पुष्टि करता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो और भी शानदार है।

वर्ष 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ की अगली कड़ी के रूप में आई ‘दृश्यम 2’ ने पहले दिन जबरदस्त प्रदर्शन किया। बता दें कि हिंदी में बनीं दोनों फिल्में मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनीं फिल्मों का रीमेक हैं। मलयालम भाषी ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं, हिंदी में आई अजय देवगन की ‘दृश्यम’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। अब जब हिंदी में ‘दृश्यम 2’ आई है तो यह हिंदी में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ से भी ज्यादा कमाल करती नजर आ रही है।

कल रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन (शनिवार) को फिल्म ने उससे भी बेहतर कमाई करने में कामयाबी हासिल की है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 35.38 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस लिहाज से देखा जाए तो दो ही दिनों में फिल्म ने बजट से आधे से अधिक की कमाई कर ली है। अगर इतवार को भी फिल्म इसी कगार पर रही तो संभव है कि तीन ही दिनों में यह अपने बजट से अधिक कलेक्शन कर ले!

बता दें कि ‘दृश्यम 2’ ने पहले ही दिन कार्तिक आर्यन की इस वर्ष आई ‘भूल भुलैया 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘भूल भुलैया 2’ ने 14.11 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 18.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तुलनात्मक रूप से देखें तो ‘दृश्यम 2’ ने दोनों दिन इससे बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि सस्पेंस-क्राइम ड्रामा फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर का किरदार लेकर दर्शकों के बीच लौटे हैं। फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता के अलावा अक्षय खन्ना भी नजर आ रहे हैं।