मेरठ. नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से माल भी बरामद हुआ है। पूछताछ में बताया कि वे कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
टीपीनगर थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ बैटरी चोरी हुई थीं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने शिब्बन निवासी घोपला रिठानी मोड़ थाना परतापुर और शरद कुमार निवासी माधवपुरम सेक्टर 3 थाना ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से दो बैटरी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि माल खरीदने वाले की तलाश की जा रही है। उन्होंने ब्रह्मपुरी, परतापुर और अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।