मेरठ। नशा तस्कर तस्लीम पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को कई थाने की फोर्स की मौजूदगी में उसकी एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर दी। विवेचक ने बकायदा एनाउंस कर आसपास के लोगों को कार्रवाई की जानकारी दी। बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौजूद रहे।
रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी निवासी तस्लीम नशे का बड़ा सौदागर है। पश्चिमी उप्र के अलावा आसपास के राज्यों में भी उसका नेटवर्क है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें पत्नी, दोनों बेटों और दोनों दामाद को शामिल किया था।
तस्लीम, एक बेटा और दोनों दामाद जेल में हैं, जबकि पत्नी नसरीन और बेटा शादाब फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में तस्कर की सदर क्षेत्र में स्थित मछेरान में संपत्ति कुर्क की जा रही है। गुरुवार को एएसपी विवेक चंद्र यादव के नेतृत्व में लालकुर्ती, सदर बाजार और रेलवे रोड की पुलिस ने कार्रवाई की। सीओ कैंट, तीन इंस्पेक्टर और क्यूआरटी भी साथ थी। एएसपी ने बताया कि संपत्ति की कीमत एक करोड़ रुपये है। इससे पहले लिसाड़ी गेट के शानदार गार्डन और मछेरान में ही एक-एक मकान, मछेरान में तीन दुकान जब्त की थी। करीब पांच करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
तस्लीम के प्लाट को एक व्यक्ति ने किराये पर ले रखा था, जिस पर टिन डालकर फैक्ट्री खोल रखी थी। यहां पर वाहनों के पार्ट्स पर पेंट का काम होता था। कार्रवाई से पहले फैक्ट्री संचालक के सामान को निकलवा दिया था। इस दौरान किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।