मेरठ.उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में आज लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तापमान पिछले 7 दिनों में सबसे कम रह सकता है। जहां लखनऊ में कल तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के पार था। वहीं आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रह सकता है

जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने का अनुमान है। बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ से सटे कानपुर और बाराबंकी जनपद में भी तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहेगा। तेजी से बढ़े मौतों के आकड़ें, भारत में कोरोना के 2380 नए मामले यूपी के अन्य क्षेत्रों में मौसम भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जनपदों में भी तापमान में गिरावट रहने का अनुमान है।

आज पूर्वांचल के वाराणसी, बलिया और गोरखपुर जैसे जनपदों में सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली, बहराइच, संतकबीरनगर जैसे जनपदों में भी बृहस्पतिवार को सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहने के कारण मौसम ठंडा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पश्चिमांचल और एनसीआर के क्षेत्रों में गर्मी बनी रहेगी। नोएडा और गाजियाबाद में आज मौसम कल के तरह ही गर्म रहेगा। इसके अलावा पश्चिमांचल के मेरठ, शामली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत जैसे जनपदों में भी तापमान कल की तरह ही रहेगा। साथ ही इन क्षेत्रों में आज भी लू की स्थिति बने रहने की भी अनुमान है।

भारत पहुंचे ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन, जानिए प्रोग्राम का मिनट टू मिनट अपडेट देश में मौसमी सिस्टम स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर और अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा झारखंड पश्चिम बंगाल उत्तरी उड़ीसा और दक्षिण तमिलनाडु के आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में मौसम का हाल स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश आंधी की स्थिति बनी रहेगी। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में मेघालय, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान इन क्षेत्रों के कई हिस्सों में तेज तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है।

गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व आज, ये है उनके अनमोल विचार वहीं उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश पश्चिमी हिमालय हिमालय पश्चिम बंगाल पूर्वी बिहार कर्नाटक तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है इन सबके अलावा महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उड़ीसा तेलंगाना और दक्षिणी गुजरात के कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में तेज गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हरियाणा पश्चिमी, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बने रहने का भी अनुमान है। इसके अलावा दक्षिण हरियाणा, पंजाब, झारखंड दिल्ली और राजस्थान के भी कई अलग-अलग क्षेत्रों में आज लू की स्थिति बनी रहेगी।