नई दिल्ली. किसी भी कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी एक सेल्स मैनेजर की होती है. एक सेल्स मैनेजर कंपनी की सभी सेवाओं या फिर प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट करता है. वो एक सेल्स स्ट्रेटेजी बनता है जिससे कंपनी को घाटे का सामना न करना पड़े. सेल्स मैनेजर की ज़रुरत आजकल लगभग हर बड़ी कंपनियों में होती है.

एक सेल्स मैनेजर सेल्सपर्सन्स की पूरी टीम को लीड करता है साथ ही उन सब को काम करने की स्ट्रेटेजी भी बताता है. एक सेल्स मैनेजर के काम में अक्सर कोटा सेट करना, सेल्स क्षेत्रों, डेटा एनालाइज, सेल्स ट्रेनिंग देना, सेल्स टीम के सदस्यों को मेंटर करना, सेल्स प्लान बनाना और साथ ही सेल्सपर्सन्स को हायर करना है.

सेल्स मैनेजर के प्रकार
1. ऑपरेशन्स सेल्स मैनेजर
2. एडमिनिस्ट्रेटिव-कम-ऑपरेशन्स सेल्स मैनेजर

योग्यता
1. कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास करना ज़रूरी है.
2. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कैंडिडेट के पास BCom/BBA की डिग्री होनी चाहिए.
3. कैंडिडेट के पास सेल्स और मार्केटिंग कोर्स में MBA डिग्री होनी होनी चाहिए.
4. अगर कैंडिडेट में सेल्स में एडिशनल सर्टिफिकेट्स और डिप्लोमा किया है तो और भी अच्छा मन जाएगा.
5. अगर कैंडिडेट को विदेश में पढ़ाई करनी है तो उसके लिए IELTS, TOEFL के अंक ज़रूरी हैं.

सेल्स मैनेजर बनने के लिए कोर्सेज
1. डिप्लोमा इन सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट
2. प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन मार्केटिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट
3. सर्टिफाइड मार्केटिंग एंड सेल्स एनालिटिक्स प्रोफेशनल
4. BBA इन सेल्स एंड मार्केटिंग
5. BCom एकाउंटेंसी
6. BCom इकोनॉमिक्स
7. MBA इन सेल्स एंड मार्केटिंग
8. PG डिप्लोमा इन सेल्स एंड मार्केटिंग

कोर्स करने के लिए भारतीय संस्थान
1. राधा कृष्ण टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट- 11,250
2. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी- 1.27 लाख
3. RIMT विश्वविद्यालय- 1.41 लाख
4. मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- 63,000
5. क्राइस्ट विश्वविद्यालय- 75,000
6. NLSIU- 2.19 लाख
7. सेंट जेवियर्स कॉलेज- 48,000
8. एमिटी विश्वविद्यालय- 1.42 लाख
9. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज- 1.99 लाख

कोर्स के बाद जॉब सेक्टर्स
1. एक्सपोर्ट फर्म्स
2. मार्केट रिसर्च
3. रिटेलिंग
4. एडवरटाइजिंग
5. IT फर्म्स
6. कंसल्टेंसी
7. सरकारी वाणिज्यिक उद्यम
8. होस्पिटलिटीज़

जॉब प्रोफाइल्स और उसमे सैलरी
एक सेल्स मैनेजर की यूके में सालाना सैलरी लगभग 48.94 लाख रूपए होती है. वहीं यूएसए में 53.99 लाख रूपए होती है. नीचे भारत में सेल्स मैनेजर्स की सैलरी दी गई हैं-
1. रिटेल ट्रेड- 22-24 लाख
2. फाइनेंस और इंश्योरेंस- 20-22 लाख
3. मैन्युफैक्चरिंग- 25-27 लाख
4. होलसेल ट्रेड- 25-27 लाख