सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कमाई का बड़ा जरिया भी बनता जा रहा है. YouTube जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक्टिव कई इंफ्लुएंशर्स हर महीने लाखों-करोड़डों रुपये कमा रहे हैं. हैरानी की बात है कि इस जॉब के लिए किसी डिग्री, उम्र या एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है बल्कि हुनर चाहिए. फेमस यूट्यूबर्स की इस लिस्ट में 11 साल की एक लड़की भी है. खास बात है कि यह लड़की हर महीना इतना पैसा कमाती है कि किसी कंपनी के सीईओ को इतनी सैलरी नहीं मिलती है.

यूट्यूब से हर महीने करोड़ों कमाने वाली यह कहानी है शफ़ा की, जो दुनिया भर के बच्चों के बीच लोकप्रिय है. दिसंबर 2011 को जन्मी सऊदी अरब की रहने वाली शफा यूट्यूब पर एक फेमस पर्सनालिटी है. आइये जानते हैं शफा की सक्सेस स्टोरी आखिर उन्होंने यह सफलता कैसे पाई?

यूट्यूब पर शफा के पॉपुलर वीडियो में डियर फ्रोज़न कैरेक्टर्स, एल्सा और अन्ना है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रहने वाली शफ़ा के वीडियो के शीर्षक अरबी में हैं. शफ़ा का यूट्यूब चैनल, उनकी मां मैनेज करती है और अब यह एक कामयाब बिजनेस वेंचर में तब्दील हो गया है. 29 मार्च 2015 को शफा का यूट्यूब चैनल शुरू हुआ था. उस समय उसकी उम्र महज 4 साल थी. शफा कम वक्त में दुनिया भर के बच्चों के दिलों पर राज करने लगी हैं. शफा के यूट्यूब चैनल के करीब 40 मिलियन यूजर्स हैं. इस चैनल के वीडियो को 22 बिलियन से ज्यादा बार देखा गया है, जो मोटी कमाई का जरिया बना है.

YouTube डेटा और एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, शफा प्रति 1000 व्यूज पर 1.21 डॉलर कमाती है, जो करीब 100 रुपये के बराबर है. मई 2023 में शफ़ा ने YouTube से $200,000 कमाए और कई बार इस लड़की मासिक कमाई $300,000 यानी 2 करोड़ 46 लाख रुपये से ज्यादा हो गई.

पिछले 8 वर्षों में शफा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 984 वीडियो अपलोड किए. 11 साल की इस लड़की ने अपने एक्टिंग के हुनर से करोड़ों रुपये कमा लिए. वर्तमान में शफा की अनुमानित संपत्ति लगभग 50 मिलियन डॉलर है, जो 410 करोड़ रुपये से ज्यादा है.