नई दिल्ली. उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पोस्ट से हमें हैरानी में डालना कभी नहीं छोड़ते. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन का ट्विटर हैंडल दिलचस्प, इंस्पिरेशनल और मजाकिया ट्वीट्स से भरा हुआ है, जो अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स की दिलचस्पी को बढ़ाते हैं. वह भारतीय चीजों के बहुत बड़े फैन हैं और अक्सर देसी इनोवेशन के लिए अपना प्यार दिखलाते हैं और साथ में उसे सपोर्ट भी करते हैं. भारत में गर्मी के मौसम को देखते हुए महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने एक सुराही और एक फ्रिज के बीच की तुलना की. हालांकि, इस पोस्ट ने ऑनलाइन एक बहस छेड़ दी.
बता दें कि सुराही ठंडा पानी जमा करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मिट्टी का बर्तन है. फ्रिज से पहले भारत में लोग इस मिट्टी का बर्तन यूज किया करते थे, क्योंकि यह बेहद ही ठंडा होता है. आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए दोनों के बीच के फायदे-नुकसान बतलाएं. पोस्ट में महिंद्रा ने लिखा, “सच कहूं तो, सुराही डिजाइन और सौंदर्य की दृष्टि से भी श्रेष्ठ है. तेजी से बढ़ने वाले जमाने में, प्लैनेट-पॉजिटिव को सपोर्ट किया जाना चाहिए. लोगों को इस सुराही को प्रयोग में लाने के लिए जोर दिया जाना चाहिए. सुराही एक प्रीमियम लाइफ स्टाइल में सहायक बन सकती है.”
तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि रेफ्रिजरेटर की तुलना में मिट्टी का यह बर्तन सस्ता, टिकाऊ और पोर्टेबल है. जबकि फ्रिज की कीमत ₹10,000 है, केवल सात से 15 साल तक चलता है, रखरखाव में हाई मेंटनेंस है, बिजली की खपत करता है, और पोर्टेबल नहीं है. पोस्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि कैसे सिंगर अरिजीत सिंह ने भी ‘सुराही’ को लेकर एक गाना गाया है, लेकिन फ्रिज को लेकर नहीं गाया. कई ट्विटर यूजर इससे सहमत थे. एक यूजर ने लिखा, “सुराही केवल पानी जमा करने के लिए है. रेफ्रिजरेटर के कई कार्य हैं. जिनके पास फ्रिज है उनके पास भी सुराही होती है क्योंकि यह पानी के स्वाद को बढ़ाता है और गर्मियों में ठंडा भी रखता है. हम दोनों की तुलना नहीं कर सकते सर.”