माफिया अतीक अहमद के करीबी और शूटर आबिद प्रधान और फरहान समेत आठ लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी निवासी हरवारा ने इन लोगों के खिलाफ आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि रंगदारी न मिलने पर वह परिवार समेत खत्म कर देंगे।

हरवारा थाना धूमनगंज निवासी मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होने बुधवार को धूमनगंज थाने में आबिद प्रधान, उसके दो भतीजों के साथ ही अतीक के करीबी रहे फरहान पर आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि आरोपीगण रंगदारी न मिलने पर परिवार समेत खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद का सबसे खास शूटर आबिद प्रधान पर डबल मर्डर समेत तीन दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।