मेरठ. कोरोना संक्रमण में उतार चढ़ाव जारी है। मंगलवार को 2066 सैंपलों की जांच में आठ में संक्रमण की पुष्टि हुई। ये सभी नए मरीज हैं, जिसमें चार महिला एवं चार पुरुष हैं। सीएमओ डा. अखिलेश ने माना कि पिछले एक सप्ताह से कोविड मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। लंबे समय बाद कोई कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला कोविड पाजिटिव मिली है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि होम आइसोलेशन में 26 जबकि कुल एक्टिव केस 27 हो गए हैं। पांच मरीज डिस्चार्ज किए गए। सीएमओ ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नए सिरे से अलर्ट किया गया है। ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को संक्रमण से बचाव के उपाय बताएं।

12 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। इससे शरीर में पर्याप्त एंटीबाडी बन रही, जिससे संक्रमण थमता नजर आ रहा। दिन में कई बार हाथ धोएं। अस्पताल जाएं तो एन-95, जबकि बाजार जाएं तो सर्जिकल मास्क पहनें। किसी छींकने या खांसने वाले व्यक्ति से दूर खड़े हों। हाथ न मिलाएं। हाथ को नाक के आसपास कतई न जाने दें। डा. अमित अग्रवाल, चेस्ट फिजिशयन

-थकान

-सांस फूलना

-मनोवैज्ञानिक परेशानी

-डायबिटीज

-कोलेस्ट्रॉल

-रक्तचाप

बच्चों को सुरक्षित रखें

– मास्क पहनाकर स्कूल भेजें

– बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में बताएं-

– फुल बॉडी चेकअप कराएं-

– सभी वैक्सीन लगवाएं-

-पोषणयुक्त भोजन दें

ऐसे करें कोविड संक्रमण से बचाव

-बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें। यह टीबी से भी बचाएगा।

-एंटी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं

-बेवजह अस्पतालों व भीड़भाड़ में न जाएं

-बार-बार हाथ धोएं। हाथ को मुंह के पास न ले जाएं।

-छींकने पर मुंह पर रूमाल रखें। पांच फुट की दूरी बरतें।

-हाईप्रोटीन भोजन लें। प्राणायाम करें।