मुम्बई। एकता कपूर को ओटीटी एडल्ट ऐप की मल्लिका कहा जाता है। ऑल्ट बालाजी की एडल्ट वेब सीरीज XXX में अश्लील कंटेंट को लेकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक ने बेरहमी से फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा कि वह इस तरह की वेब सीरीज से देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को प्रदूषित कर रही हैं। इतने दिनों तक चुप्पी साधने के बाद आखिरकार एकता कपूर ने इस मामले पर अपना एक्शन दिया है।
डेली सोप की दुनिया की बेताज बादशाह एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बड़ा ही सीरियस नोट लिखा- जिसमें लिखा है- “तुम करो तो लस्ट स्टोरीज और हम करे तो गंदी बात #Hypocracy।” हालांकि एकता ने इसके साथ कोई नाम मेंशन नहीं किया लेकिन कई लोगों का मानना था कि उन्होंने फिल्म मेकर और होस्ट करण जौहर पर इसके जरिए निशाना साधा जिन्होंने लस्ट स्टोरीज में एक स्टोरी का प्रोडक्शन किया था।
हाल ही में आउटलुक को दिए इंटरव्यू में एकता ने दर्शकों को ऐसी वुमन सेंट्रिक कहानियां परोसने पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “इस तथ्य से परे कि मैं अपने ही जेंडर का सपोर्ट करती हूं, फैक्ट ये है कि यह एक ऐसा देश है जिसमें घर और घर का रिमोट महिलाओं के हाथ में होता है। इस देश की आधी आबादी के लिए मेरा पास कहानियां और अधिक जूसी, कहीं अधिक मनोरंजक और कहीं अधिक बहुआयामी हैं।’
अपनी बात बढ़ाते हुए एकता ने कहा- ‘आप महिलाओं के बारे में कहानियां बनाते हैं और आपको मल्टीटास्किंग और नेविगेशन के वास्तविक अर्थ का एहसास होता है। महिलाओं के बारे में घरेलू कहानियां, मुझे इस तरह की कहानी सबसे ज्यादा पसंद है।’ बता दें कि 1 दिसंबर को ओटीटी पर एकता कपूर की फिल्म फ्रेडी रिलीज हुई। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर के ओटीटी पर अश्लील कंटेंट को लेकर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। उनकी तरफ से मुकुल रोहतगी कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने अदालत से अपनी क्लाइंट के लिए सुरक्षा की मांग की और कहा कि देश में लोगों को क्या देखना है और क्या बनाना इसकी आजादी है। साथ ही कहा कि ये कंटेंट सबके लिए नहीं है ये सब्सक्रिप्शन बेस्ड है।