नई दिल्ली. देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में इसी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण फिर सिर उठा रहा है तो वहीं, इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही कोरोना के 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को आए कुल मामलों के मुकाबले ये लगभग 55 फीसद ज्यादा है। दूसरी तरफ देश में ओमिक्रोन के मामले भी 2100 के पार हो चुके हैं। चुनावी राज्यों में कोरोना की स्थिति क्या है, सरकारों ने क्या पाबंदियां लगाई हैं, इसके बारे में हम विस्तार से बताएंगे।
राज्य कोरोना के नए मामले एक्टिव मामले ओमिक्रोन के कुल मामले ठीक हुए
यूपी 992 3,137 31 04
उत्तराखंड 310 654 08 05
पंजाब 1,003 2,686 02 02
गोवा 590 2,767 05 04
मणिपुर 33 257 01 01
जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले एक हजार से अधिक होंगे, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहाल, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों पर एक समय में 100 से अधिक लोग शामिल नही होंगे खुले स्थान पर मैदान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति दी जाएगी
उत्तराखंड सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस को नाइट कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने की हिदायत दी है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। कार्यस्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना अनिवार्य, शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा सभी गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी बार, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, माल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय, चिड़ियाघर 50 फीसद क्षमता के साथ चलेंगे
इसके अलावा मणिपुर में रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। नए साल के जश्न पर भी पाबंदी लगाई गई थी। राज्य के गृह विभाग ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, सभाओं और भीड-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी है।