मेरठ. मेरठ में 12 से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह लगाया जाएगा। इस समाधान सप्ताह में बिजली से जुड़ी जनता की जो भी परेशानी होगी उसको दूर किया जाएगा। शहर और देहात क्षेत्र दोनों में ही पीवीवीएनएल की तरफ से ये विद्युत समाधान सप्ताह आयोजित होंगे। हर रोज सुबह 8बजे से रात 8बजे तक शिकायतों को समाधान किया जाएगा।
12 से 19 सितंबर तक लगने वाले समाधान सप्ताह शिविरों में बिजली बिल में गड़बड़ी, बिजली मीटर की दिक्कत, कनेक्शन संबंधी परेशानी, बकाया बिलों का भुगतान, मीटर लोड बढ़ाने या घटाने का आवेदन, जर्जर खंभे, जर्जर तार, करंट, जले, खराब मीटर, मीटर बदलने की परेशानियों को हल किया जाएगा। ये शिविर सभी बिजली घरों पर लगेंगे। आम जनता अपने नजदीकी बिजलीघर में जाकर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकती है।
इन शिविरों में अधीक्षण अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता सभी मौजूद रहेंगे। साथ ही क्षेत्र के पार्षद, ग्राम प्रधान ,पंचायत अध्यक्ष, सभासद भी मौजूद रहेंगे। सांसद, विधायक और ब्लॉक प्रमुख भी शिविर में आकर जनता की परेशानी को सुनकर उसे दूर करा सकते हैं।