पूरनपुर। मशीनों में जोरदार धमाका होने के बाद ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र ने काम करना बंद कर दिया। इससे दो फीडरों से जुड़े 33 गांवों की बिजली आपूर्ति रात साढ़े ग्यारह बजे ठप हो गई। खराबी ठीक करने के लिए बरेली और पीलीभीत से मैकेनिक बुलाए गए हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं। मंगलवार देर शाम तक बिजली सुचारू नहीं हो सकी है।

एसडीओ कार्यालय परिसर में ही नगरीय और ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र है। सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र में धमाका के साथ मशीनों में खराबी आ गई। इससे मुजफ्फरनगर और गोपालपुर फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गोपालपुर फीडर से 15, जबकि मुजफ्फरनगर फीडर से 18 गांवों को बिजली आपूर्ति दी जाती है। पूरी रात इन सभी 33 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही।

खराबी दूर करने को मंगलवार सुबह बरेली और पीलीभीत से मैकेनिकों को बुलाया गया। मैकेनिक खराबी दूर करने में जुटे, लेकिन मंगलवार शाम छह बजे तक खराबी दूर नहीं हो सकी थी। ठप बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं को भारी असुविधा हुई। इसको लेकर उनमें रोष देखा गया। एसडीओ (बिजली) प्रवीण कनौजिया ने बताया कि खराबी को सही कराया जा रहा है। जेई ग्रामीण कुलदीप सिंह ने बताया कि उपकेंद्र में लगे करंट ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ खराबी आई है। बुलाए गए मैकेनिक खराबी को ठीक करने में जुटे है। मंगलवार देर रात तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।