उपखंड अधिकारी, विद्युत पारेषण उपखंड-द्वितीय शुभम पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरकाज़ी को पोषित करने वाली 132 केवी पुरकाज़ी-मुज़फ्फरनगर लाइन की आगामी गर्मियों से पूर्व मेंटेनेंस, सुदृढ़ता एवं पेड़ो की कटाई छटाई का कार्य किये जाने के कारण सोमवार 14 एवं 15 मार्च को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निम्न 33 केवी पुरकाजी, बरला, शेरपुर खादर, दतियाना, रसूलपुर, खुड्डा, बांके बिहारी पोषकों की विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी, विद्युत पारेषण उपखंड-द्वितीय शुभम पाण्डेय ने सभी समानित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है।