नई दिल्‍ली. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म टि्वटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्‍क रोज किसी न किसी कारण से चर्चा में बने हुए हैं. अब मस्‍क ने महज एक ट्वीट पर ही नौकरी देने का कारनामा किया है. उन्‍होंने ऐपल के एक हैकर को टि्वटर में नौकरी पर रख लिया है. इस युवा ने मस्‍क को ट्वीट किया था और साथ में काम करने की इच्‍छा जताई थी, जिसके बाद मस्‍क ने उसे रिप्‍लाई किया और कंपनी में नौकरी भी दे दी.

मस्‍क ने आईफोन के एक पूर्व हैकर जॉर्ज हॉज को नौकरी पर रखा है. इनका काम टि्वटर पर सर्च को लेकर आ रही समस्‍या का समाधान करना होगा. हॉज ने एक ट्वीट के जरिये अपनी ज्‍वाइनिंग को कन्‍फर्म किया है, जिस पर कुछ यूजर ने हैरानी भी जताई. हॉज ने ट्वीट किया- एलन ने मुझे मेरा काम बताया है और मैं इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. मेरे पास 12 सप्‍ताह का समय है.

हॉज ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर एलन मस्‍क को सख्‍त आदमी बताया था. साथ ही उन्‍होंने लिखा था कि यही एटीट्यूड बेहतरीन चीजें बनाता है. जो भी व्‍यक्ति महान बनने की चाहत नहीं रखते, उन्‍हें इससे दूर रहने दीजिए. इसके बाद हॉज ने मस्‍क को अपनी सेवाएं देने की पेशकश रखी. उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा-मैं अपना पैसा वहां रखना चाहूंगा, जहां मेरा मुंह होगा. मैं टि्वटर के साथ 12 सप्‍ताह का इंटर्नशिप करना चाहूंगा, वह भी सिर्फ रहने-खाने की लागत पर. यह काम पैसे कमाने के लिए नहीं है, बल्कि दुनिया को रहने लायक जगह बनाने के लिए होगा.

एलन मस्‍क ने इस ट्वीट पर जवाब भी दिया. उन्‍होंने टि्वटर पर रिप्‍लाई किया- बिलकुल, हम बात करते हैं. इसके तत्‍काल बाद ही हॉज ने टि्वटर पर इंटर्नशिप करना शुरू कर दिया. मस्‍क ने इस युवक को टि्वटर पर हो रहे तकनीकी बदलावों में मदद करने के लिए हायर किया है. हॉज तब चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने आईफोन को हैक करने का कारनामा किया था.

हॉज ने एक और ट्वीट कर अपने काम के बारे में भी बताया. उन्‍होंने लिखा- मैं टि्वटर के साथ इंटर्न के रूप में काम कर रहा हूं और इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर सर्च को इम्‍प्रूव करने का काम करूंगा. उन्‍होंने यूजर से फीडबैक भी मांगा है. लिखा- मैं मुफ्त में काम नहीं कर रहा, बल्कि मजे के लिए काम कर रहा हूं. यहां सीखने और बेहतर करने का मौका है. हॉज इससे पहले सेल्‍फ-ड्राइविंग कार के डेवलपर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.