राष्ट्रगान से हुआ समारोह का समापन
समारोह के समापन पर राष्ट्रगान हुआ। जो दिव्यांग खिलाड़ी खड़े नहीं हो सकते हैं, उन्होंने भी हाथ उठाकर राष्ट्रगान में हिस्सा लिया।
पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में मेरठ ने बिछाए पलक पांवड़े
हाथों में तिरंगा… जुबां पर भारत माता के जयकारे। देशभक्ति तरानों के साथ बैंड की धुन पर छात्र-छात्राएं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। भारत माता के जयकारों के बीच मेरठ में आपका स्वागत है, सुस्वागतम…सुस्वागतम गूंजने लगा। विवि तक हुए भव्य स्वागत से पैरालंपिक सितारे गदगद हो गए। कहने लगे मेरठ का शुक्रिया…जो हमें इतना प्यार दिया।
होटल हारमनी इन से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे पैरालंपिक विजेता लो फ्लोर बसों से पुलिस एस्कॉर्ट के साथ कृषि विवि के लिए निकले। फूलों, गुब्बारों, रंगोली से सजे चौराहों पर देशभक्ति तरानों के बीच बच्चों की आवाज गूंजती रही… पैरालंपिक के सितारों मेरठ में आपका स्वागत है। तेजगढ़ी चौराहे पर जीआईसी के स्काउट गाइड और बीडीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बैंड और नारे लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया। सीसीएसयू के गेट पर सड़क के दोनों तरफ सत्यकाम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मुद्राओं में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। जेल चुंगी, कमिश्नरी आवास चौराहा, माल रोड और गांधी बाग चौराहे पर बीएवी, पुलिस मॉर्डन स्कूल, सेंट जोंस स्कूल, इस्माईल गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेठ बीके माहेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज और शांति निकेतन के छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से स्वगात किया गया। बैंड पर देशभक्ति तरानों की प्रस्तुति दी। मोदीपुरम में दयावती मोदी एकेडमी और एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल भराला के छात्र-छात्राओं ने फूल बरसाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पैरालंपिक विजेता भी इस स्वागत से भावुक हो गए। खुशी से कई की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने बच्चों का बेहद गर्मजोशी से हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
मंच पर दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में सुबह सवा नौ बजे से स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी। वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मंच पर यार परिंदा है तू, दिखला दे जिंदा है तू…कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले, छू लेते हैं दिल के तार इंडिया वाले गीत पर शानदार प्रस्तुति से समा बांध दिया। कार्यक्रम स्कूल चेयरमैन अजित कुमार, चेयरपर्सन बेबी भराला के निर्देशन में हुआ।