नई दिल्ली। केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के परिणामों की घोषणा शनिवार को की गई । स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में सबसे स्वच्छ शहरों में इस बार भी गुजरात के सूरत को ही दूसरा स्थान मिला है।

यानी इंदौर के साथ-साथ सूरत ने भी अपना नंबर बरकरार रखा है। वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेस का विजयवाड़ा रहा।

स्वच्छ सर्वेक्षण के 2021 संस्करण में कुल 4,320 शहरों ने हिस्या लिया। शहरों को आमतौर पर स्टार सिस्टम का उपयोग करके रेट किया जाता है।

इस वर्ष 342 शहरों को स्टार रेटिंग के तहत प्रमाण पत्र दिए गए। इसमें नौ शहर पांच स्टार रहे जिनमें इंदौर, सूरत, विजयवाड़ा, नवी मुंबई, नोएडा, लातूर प्रमुख रूप से शामिल हैं।

वहीं 166 तीन स्टार शहर, 167 एक स्टार शहर शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, यह स्वच्छ सर्वेक्षण का छठा संस्करण है जो दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण बन गया है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और गांधीजी की इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया।

उन्हें बताया गया है कि 35 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों तथा शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हुए हैं। कोविंद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सबसे बड़ी सफलता देश की सोच में बदलाव आना है जहां अब घर के छोटे बच्चे भी बड़ों को गंदगी फैलाने से रोकते और टोकते हैं ।

छत्तीसगढ़ सबसे स्वच्छ राज्य
– केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।
– सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में यूपी के वाराणसी को पहला स्थान मिला है।
– गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को देश के दूसरे और तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया गया
– स्वच्छ सर्वेक्षण के 2021 संस्करण में कुल 4,320 शहरों ने भाग लिया।
– पिछले साल, इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट और सूरत (गुजरात), मैसूर (कर्नाटक), नवी मुंबई (महाराष्ट्र), और अंबिकापुर (छ.ग.) को पांच स्टार रेटिंग दी गई थी।
</a