मेरठ.सोमवार रात में अचानक वेस्ट यूपी में मौसम बदल गया। मेरठ में आई आंधी के समय मवाना रोड पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर थाने के पास वाहनों पर गिर गया। इसके बाद थाना परिसर में खड़े वाहनों में आग लग गई। घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को लगाना पड़ा। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग से थाने में खड़े करीब 100 से ज्यादा वाहन जल गए हैं। इनमें पुलिसकर्मियों के वाहनों के अलावा सीज दो पहिया और चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। बिजली की लाइन से यह हादसा हुआ है।
मवाना रोड पर है गंगानगर थाना
मेरठ का गंगानगर थाना मवाना रोड पर मुख्य रोड पर है। थाने का नया भवन गंगानगर में बनाया जा रहा है। मगर, पिछले पांच साल से मवाना रोड पर राधा गार्डन के पास थाना चल रहा है। थाना परिवार मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े रहते हैं। यहां से बिजली की हाईटेंशन की लाइन भी जा रही है। सोमवार रात आंधी के समय लाइन का तार टूटकर थाने के ऊपर गिर गया, जिसके बाद वाहनों में आग लग गई।
सीओ और इंस्पेक्टर भी आ सकते थे चपेट में
रात में आग की घटना की जानकारी पर एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी घटना की जानकारी ली। पुलिस यह जांच कर रही कि कितने वाहनों का नुकसान हुआ है। रात में गंगानगर इलाके की बिजली भी गायब रही। गनीमत रही कि हादसे में इंस्पेक्टर और सीओ सहित कोई पुलिसकर्मी चपेट में नहीं आया। पास की कॉलोनी भी आग की चपेट में आ सकती थी।
सीओ के ऑफिस तक भी पहुंची आग
गंगानगर थाना परिसर में सीओ सदर देहात पूनम सिरोही का ऑफिस भी है। जहां रात में सीओ भी ऑफिस में काम कर रही थीं। आग लगने के बाद सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बाहर आ गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 35 जवान और पुलिस के 50 से अधिक जवान लगे।
नुकसान का आकलन कर रहे- सीओ
सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने बताया कि बिजली की लाइन का तार टूटने से आग लगी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। यह रिकॉर्ड में देखा जा रहा है कि कितने वाहन जले हैं। थाने के अंदर तक आग को नहीं पहुंचने दिया था। सीओ ऑफिस का रिकार्ड भी बचा लिया गया।