मेरठ। सदर बाजार थाने में 39 साल पहले दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा पुलिस के गले की फांस बना हुआ है। 34 साल बाद भी पुलिस सजायाफ्ता को कोर्ट में पेश नहीं कर पाई।

हाईकोर्ट ने एसएसपी को तलब कर सजायाफ्ता की गिरफ्तारी के लिए समय दिया है, जबकि 1988 से पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। 1983 में सदर बाजार थानाक्षेत्र के कैंट क्षेत्र से पश्‍चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली युवती को नौचंदी थानाक्षेत्र के करीम नगर निवासी हबीब अगवा कर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की तहरीर पर सदर बाजार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हबीब को जेल भेजा था।

जमानत पर हबीब बाहर आ गया था। इसी बीच युवती की मौत हो गई थी। उसके बाद भी मुकदमा चला और हबीब को सजा हो गई। 1988 में हबीब करीम नगर छोड़कर चला गया, जिसके बाद से आज तक उसका कोई पता नहीं चला है। हाईकोर्ट से हर बार हबीब को पकड़कर कोर्ट में पेश करने के आदेश सदर बाजार पुलिस के लिए जारी होते हैं

शुक्रवार को हाईकोर्ट ने इस प्रकरण में एसएसपी को तलब किया था। हाईकोर्ट ने एसएसपी को हबीब की तलाश के लिए समय दिया है। एसएसपी ने बताया कि हबीब 34 साल पहले शहर छोड़कर जा चुका है। कोर्ट के आदेश पर हबीब को फिर से तलाश किया जाएगा।